रूस-यूक्रेन युद्ध पर मेरी एक कविता

 रूस-यूक्रेन युद्ध पर मेरी एक कविता-

युद्ध है विनाशकारी

****************

युद्ध नहीं है किसी भी

समस्या का समाधान

युद्ध तो है उन

साम्राज्यवादी ताकतों की 

विस्तारवादी नीति का

घातक परिणाम!

जो अपने से अपेक्षाकृत कमजोर

देशों को हड़पना चाहते हैं

और चाहते हैं अपने

तानाशाही शासन का विस्तार

अपनी सत्ता और शक्ति का

खुला प्रदर्शन कर

औरों की आवाज को दबाना

उनके संसाधनों पर कब्जा करना

हिंसा के माध्यम से

मानवता का विनाश करना

अपने अहम् की पुष्टि हेतु

हर तरह के हथकण्डे आजमाना

मगर वे यह भूल जाते हैं कि

युद्ध नहीं है किसी भी

समस्या का समाधान

युद्ध से मचता है घमासान

होता है जन-धन का नुक़सान

युद्ध के बाद बचती है केवल राख

वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों को

पूरी तरह से बर्बाद करने को।

- सरिता सुराणा

10.03.2022

Comments

Popular posts from this blog

विश्व भाषा अकादमी की परिचर्चा गोष्ठी सम्पन्न

पूर्वोत्तर भारत में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध क्यों?

छंदबद्ध रचनाओं में मात्राभार की गणना