Posts

Showing posts from January, 2022

सीएलएफ का कवि सम्मेलन सम्पन्न

 सेलिब्रेटिंग लाइफ फाउंडेशन का युवा कवि सम्मेलन सम्पन्न नई दिल्ली। वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यरत संस्था सेलिब्रेटिंग लाइफ फ़ाउंडेशन ने वर्ष 2021 के अंतिम रविवार, 26 दिसंबर को नववर्ष के अभिनन्दन हेतु वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दो भाग थे- पहला भाग था “युवा कवि सम्मेलन” और दूसरा भाग था गीत-संगीत का कार्यक्रम “गीतों भरी शाम”।  कार्यक्रम के पहले भाग में श्री मुकेश आनंद, श्रीमती सरिता सुराणा, डॉ के स्मिता, श्रीमती आभा झा चौधरी, श्री सतीश मापतपुरी, श्रीमती अनीता मिश्रा नवोनाथ, श्रीमती रिमझिम झा और श्रीमती अमृता श्री जैसे युवा कवियों और कवयित्रियों के काव्य पाठ ने श्रोताओं को आनंदित कर दिया। डॉ अर्पणा दीप्ति जी के मंच संचालन और डॉ सविता स्याल जी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए युवा कवियों को जो संदेश दिया उससे कार्यक्रम में चार चाँद लग गए।   कार्यक्रम के दूसरे भाग में सुश्री शिवानी ठाकुर, श्रीमती नीतू कुमारी, श्री विमल जी मिश्र, श्री धीरज झा, श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर, श्रीमती अंजना मिश्र और झा सिस्टर्स- सुश्री प्रज्ञा और सुश्री तृशा झा- जैसे गायकों-गायिकाओं और गीतकारों ने संगीत का

भारतीय संविधान में नागरिकों के अधिकार और कर्त्तव्य विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न

 'भारतीय संविधान में नागरिकों के अधिकार और कर्त्तव्य' विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न विश्व भाषा अकादमी, भारत की तेलंगाना इकाई के तत्वावधान में गत दिनों कार्यकारिणी समिति की मासिक गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह गोष्ठी दो सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम सत्र में 'भारतीय संविधान में नागरिकों के अधिकार और कर्त्तव्य' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली की एडवोकेट और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती बबीता जी झा इस गोष्ठी में विशेष वक्ता के रूप में मंचासीन थीं। तेलंगाना इकाई की अध्यक्ष श्रीमती सरिता सुराणा ने सभी अतिथियों और कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया। श्रीमती हर्षलता दुधोड़िया की सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। उसके बाद हाल ही में दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य अफसरों और जवानों के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात् अध्यक्ष ने अकादमी की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह वर्ष हमारी आज़ादी का अमृत महोत्सव वर्ष है इसीलिए हमें हमा

सूत्रधार बाल दिवस समारोह सम्पन्न

 सूत्रधार संस्था द्वारा बाल दिवस समारोह का विशेष आयोजन सम्पन्न हैदराबाद। सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत के तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संस्था के फेसबुक पेज पर किया गया। इसमें नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिभाशाली बाल कलाकार सुश्री सन्निधि वर्मा ने की। सन्निधि न केवल शास्त्रीय नृत्य में पारंगत हैं बल्कि वे कविताएं भी लिखती हैं। उनके दो साझा काव्य-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं, एक हिन्दी भाषा में और दूसरा अंग्रेजी में। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सुदेशना समन्ता की स्वरचित सरस्वती वन्दना से हुआ। तत्पश्चात् संस्थापिका सरिता सुराणा ने अपने स्वागत भाषण में सभी सहभागियों और श्रोताओं का हार्दिक स्वागत किया। साथ ही साथ संस्था द्वारा संचालित नियमित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की।  सर्वप्रथम सबसे नन्हे कलाकार परम बैद ने अपनी नाजुक अंगुलियों से कीबोर्ड पर धुन छेड़कर सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी उनकी प्रतिभा देखकर दंग रह गए। उसके बाद वारंगल से जुड़ी नन्ही

युवा प्रवर्तक वेब पोर्टल पर प्रकाशित परिचर्चा गोष्ठी की रिपोर्ट

 *अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दी दिवस पर परिचर्चा गोष्ठी सम्पन्न* https://yuvapravartak.com/?p=59758

विश्व भाषा अकादमी, तेलंगाना इकाई द्वारा आयोजित ऑनलाइन परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी

 विश्व भाषा अकादमी, भारत की तेलंगाना इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दी दिवस (10 जनवरी,2022) पर आयोजित ऑनलाइन परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी की रिपोर्ट विभिन्न समाचार पत्रों और वेब पोर्टल पर प्रकाशित। विश्व भाषा अकादमी तेलंगाना इकाई द्वारा परिचर्चा गोष्ठी सम्पन्न https://www.tharexpressnews.com/indiaonlinenews/Seminar-organized-by-World-Language-Academy-Telangana-Unit_13907.html थार एक्सप्रेस वेब पोर्टल पर प्रकाशित रिपोर्ट। *अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दी दिवस पर परिचर्चा गोष्ठी सम्पन्न* https://yuvapravartak.com/?p=59758 युवा प्रवर्तक वेब पोर्टल पर प्रकाशित रिपोर्ट। https://telanganasamachar.online/world-language-academy-telangana-unit-3/ तेलंगाना समाचार में प्रकाशित रिपोर्ट। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1603075950027571&id=100009755447698 डेली शुभ लाभ, हैदराबाद में प्रकाशित रिपोर्ट। अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दी दिवस पर परिचर्चा गोष्ठी सम्पन्न ********************************************** हैदराबाद। विश्व भाषा अकादमी, भारत की तेलंगाना इकाई द्वारा 'विश्व हिन्दी दिवस'

थार एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट

 विश्व भाषा अकादमी तेलंगाना इकाई द्वारा परिचर्चा गोष्ठी सम्पन्न https://www.tharexpressnews.com/indiaonlinenews/Seminar-organized-by-World-Language-Academy-Telangana-Unit_13907.html