सूत्रधार बहुभाषी काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन कवि-कवयित्रियों ने बिखेरे कविताओं के इंद्रधनुषी रंग August 31, 2020 • ✍️सरिता सुराणा • समाचार सूत्रधार साहित्यिक संस्था द्वारा एक बहुभाषी काव्य गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन दैनिक नवीन कदम समाचार पत्र, छत्तीसगढ़ और विश्व भाषा अकादमी, भारत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता की, कोलकाता के ख्याति प्राप्त साहित्यकार आदरणीय सुरेश जी चौधरी ने और इसकी मुख्य अतिथि थीं, लंदन में प्रवासित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री आदरणीय मीना जी खोंड। हैदराबाद की वरिष्ठ कवयित्री ज्योति नारायण की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात संस्था की अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं सहभागियों का स्वागत किया। संस्था के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हिन्दी भाषा एवं साहित्य के उत्थान हेतु कार्य करना तो है ही, साथ ही नवोदित रचनाकारों को एक मंच प्रदान करना भी है। हमारे देश में विविध भाषा भाषी लोग रहते हैं। उन सबकी अपनी-अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराएं हैं और उनको आगे बढ़ाने एवं संरक्...