वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार सरिता सुराणा का नाम द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार सरिता सुराणा का नाम 'द ब्रिटिश
वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज

'द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड' में सरिता सुराणा का नाम दर्ज
श्री महाप्रज्ञ जी के जीवन पर कविताओं के संकलन
हैदराबाद : तेरापंथ धर्मसंघ के दशमाचार्य आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के जन्म शताब्दी वर्ष (1920-2020) के उपलक्ष्य में अणुव्रतसेवी डॉ. ललिता जोगड़ व उनकी टीम के द्वारा आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के जीवन पर आधारित 1121 लोगों द्वारा लिखित कविताओं के संकलन 'महाप्रज्ञ' को द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड, लंदन में रिकॉर्ड के लिए भेजा गया।
इसके साथ ही इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, सुप्रीम वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशियन वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडियन स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड आदि 27 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं के वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।
यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अहिंसा यात्रा प्रणेता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में लोक महर्षि महाप्रज्ञ जी का जन्म शताब्दी वर्ष 'ज्ञान चेतना वर्ष' के रूप में मनाया गया। इसी शृंखला में यह प्रयास भी एक ऐतिहासिक कड़ी के रूप में जुड़ गया।
इस संकलन में सरिता सुराणा की कविता 'महाप्रज्ञ ग़ौरव गाथा' के चयनित होने पर इसके संपादक मंडल ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है और द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन की ओर से ये सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। यह समस्त जैन समाज के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है।
सरिता सुराणा की प्रतिक्रिया
सरिता सुराणा ने 'साक्षी समाचार' के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व के इतने बड़े संस्थान 'द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड' में मेरा नाम दर्ज होना प्रसन्नता की बात हैं। जब इस बारे में पता चला तो मुझे बेहद खुशी हुई है। 'द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड' ने मेरा नाम दर्ज करके मेरी जिम्मेदारी बढ़ाई है।
Comments
Post a Comment