भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

भगवान महावीर जन्म कल्याणक की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर प्रभु के श्रीचरणों में सादर समर्पित एक गीत-
तर्ज- दर्शन दो घनश्याम
*********************
दर्शन दो महावीर, दर्शन दो महावीर.....
मन-मंदिर में दीप जला मैं बाट निहारुं रे।
दर्शन दो महावीर प्रभु! मेरे नैना प्यासे रे।
ज्ञान-ध्यान की ज्योति जलाकर
करती शत-शत वन्दना।
इसे स्वीकार कर अब तो पधारो
हिय आस लगाई रे।
दर्शन दो महावीर..........
श्रद्धा, विनय, समर्पण है 
चरणों में भेंट तुम्हारे।
भव निधि से अब तो 
यह नैया पार लगाओ रे।
दर्शन दो महावीर..........
तुम प्रभु वीतराग वर्धमान
अक्षय, अजरामर, अविनाशी
तुम तो राग-द्वैष विजेता
क्षमा की प्रतिमूर्ति रे।
दर्शन दो महावीर..........
अहिंसा, सत्य, अस्तेय,
अपरिग्रह तुमने ही सिखलाया
ब्रह्मचर्य की साधना का 
दिव्य पथ दिखलाया रे।
दर्शन दो महावीर.........
तुम प्रभु अनेकान्त उद्गाता
विश्व शांति के त्राता
अहिंसा और आत्म शक्ति से
हिंसा का नाश करें।
दर्शन दो महावीर.........।
- सरिता सुराणा
06.04.2020, सोमवार
चैत्र शुक्ला त्रयोदशी, विक्रम संवत् 2077 

Comments

Popular posts from this blog

विश्व भाषा अकादमी की परिचर्चा गोष्ठी सम्पन्न

पूर्वोत्तर भारत में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध क्यों?

छंदबद्ध रचनाओं में मात्राभार की गणना