महावीर इंटरनेशनल द्वारा आलेर में आई विज़न सेंटर का शुभारंभ
श्री कोलनपाक जैन तीर्थ धर्मशाला में विधायक श्रीमती जी सुनीता महिंद्रा रेड्डी के कर कमलों से तेलंगाना के यादाद्री भुवनगिरी जिले के आलेर में आई विजन सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस सेंटर का शुभारंभ महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद, श्री कुलपाक जैन तीर्थ और लायंस क्लब ऑफ साधुराम आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
https://hindi.sakshi.com/telangana/2020/02/11/eye-vision-center-launched-at-alair-in-telangana
https://hindi.sakshi.com/telangana/2020/02/11/eye-vision-center-launched-at-alair-in-telangana
हैदराबाद : श्री कोलनपाक जैन तीर्थ धर्मशाला में विधायक श्रीमती जी सुनीता महिंद्रा रेड्डी के कर कमलों से तेलंगाना के यादाद्री भुवनगिरी जिले के आलेर में आई विजन सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस सेंटर का शुभारंभ महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद, श्री कुलपाक जैन तीर्थ और लायंस क्लब ऑफ साधुराम आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
यहां पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जोन चेयरमैन और संयोजक वीर शीलकुमार जैन ने बताया कि आलेर क्षेत्र के आसपास के गांव के लोगों को इस सेंटर में नि:शुल्क सुविधा प्राप्त किया जाएगा। प्रार्थना के पश्चात एमआई चेयरपर्सन वीर बसंत बाफना की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष वीरा रेणुका चौरड़िया ने सभी का स्वागत किया। कोलनपाक जैन तीर्थ अध्यक्ष जैन रत्न श्री सुरेन्द्रजी लूनिया तथा सहमंत्री श्री सुरेंद्र जी बांठिया ने इस कार्य की सराहना की तथा शुभकामनाएं दी ।
मुख्य अतिथि विधायक सुनीता रेड्डी ने इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा का कार्य करने की कोई उम्र नहीं होती है। मनुष्य अपने अच्छे कार्यों से सभी के दिल में जगह बना सकता है। तीनों संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए यह आश्वासन दिया कि सेवाकार्य के लिए वे हमेशा तत्पर रहेगी और हर संभव मदद करेगी।
विशेष अतिथि म्युनिसिपल चेयरमैन वी शंकरैया ने भी इस नेक कार्य की सराहना की। अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर राजकुमार सुराणा ने सभी का स्वागत करते हुए सिलाई केंद्र खोलने की सलाह दी। LCHSEH के चेयरमैन लायन हरीश साहनी, सेकेट्री लायन दिनेश आर बलदेव, लायंस् क्लब प्रेसिडेंट लायने महेश आढिया तथा सेक्रेटरी लायन प्रितेश जैन ने सभी का आभार मानते हुए सेवा में हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
इंटरनेशनल बेबी किट को-डॉयरेक्टर एवं तेलंगाना जोन को-ऑर्डिनेटर वीरा सीमा शील जैन तथा साउथ डेपुटी डायरेक्टर वीरा राखी बाफना के अलावा इस अवसर पर श्रीमान गौतम चंद जी चौरड़िया, महावीर हॉस्पिटल से श्री सुशीलजी कपाड़िया, सरपंच लक्ष्मीपति, श्री श्रीनिवास जी रेड्डी, श्रीमती सुनीता श्रीनिवास रेड्डी, कोलनपाक जैन तीर्थ के ट्रस्टीगण, श्री सुरेंद्रजी लुनिया ,श्री सुरेंद्रजी बांठिया, श्री प्रशांतजी श्रीमाल, श्री केसी जैन, श्री चैन चंदजी छल्लानी, श्री राजेंद्र भाई दलाल, श्री सुशीलजी कपाड़िया तथा मैनेजर श्री नरेंद्र शर्मा, लायंस् क्लब तथा महावीर इंटरनेशनल के सदस्य, लायंस् क्लब आफ् हैदराबाद साधूराम आई हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, टेक्नीशियन, उनकी टीम तथा कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन वीरा सीमा शील जैन तथा वीरा राखी बाफना ने किया। वीरा मीना खींवसरा, तनीशा व श्री कैलाश कांकरिया आदि का भी सहयोग रहा। सभी अतिथियों का शॉल, माला व लक्की ट्री से सम्मान किया गया। सेक्रेटरी वीरा प्रभा दूगड़ ने क्लब की तरफ से सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय गान के पश्चात सभी ने कोलनपाक तीर्थ में प्रभु दर्शन व प्रसाद का आनंद उठाया।
Comments
Post a Comment