Skip to main content

हुनर हाउस एवं नोजोटो का ओपन माइक इवेंट पतंग 2.0 सम्पन्न

हुनर हाऊस’ का नोजोटो ओपन माइक इवेंट संपन्न, कलाकारों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

हैदराबाद : ‘हुनर हाऊस’ की ओर से नोजोटो ओपन माइक इवेंट, कार्यक्रम का आयोजन कॉवर्किंग में किया गया। इस आयोजन में कवि, शायर, लेखक जैसे कई उभरते कलाकारों ने भाग लिया। लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया।
आज़ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग मौजूद थे। नोजोटो और हुनर हाउस का उद्देश्य ऐसे कार्यक्रमों से शहर भर की प्रतिभाओं को एकत्रित करके एक मंच प्रदान करना है। हुनर हाउस हैदराबाद की संस्था है। जिसका संस्थापन अभिनय भारद्वाज द्वारा किया गया है और इसका संचालन रितिका रॉय, श्रीया धपोला एवं हर्ष करते है| हैदराबाद, ओरिसा एवं रांची जैसे शहरों में ये ओपन माइक के कार्यक्रमों का आयोजन करवा चुके है।
हुनर हाऊस की ऑर्गनाइजिंग टीम का यही लक्ष्य हैं कि ये आयोजन देश भर में किया जाए ताकि नवोदित प्रतिभाएं उभर कर सामने आए। नोजोटो एक सोशल मीडिया ऐप है जहां आप अपनी प्रतिभाओं को दुनिया तक पहुंचा सकते है। नोजोटो के ओपन माइक देश भर में होते है।
इसे भी पढ़ें
कविता प्रस्तुत करते हुए  सरिता सुराणा और इवेंट आर्गेनाइजर श्रीया धपोला एवं रितिका राॅय
कविता प्रस्तुत करते हुए सरिता सुराणा और इवेंट आर्गेनाइजर श्रीया धपोला एवं रितिका राॅय
लगभग 14 से अधिक प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी, जिनमे शहर के जाने माने साहित्यकारों के साथ युवाओं को भी मंच साझा करने का मौका मिला। सबको अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। सभी प्रतिभागियों में उत्साह था।
आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहेगा, ताकि नई प्रतिभाएं सामने आ सके। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीया धपोला और रितिका रॉय ने किया। इन दोनों की साझेदारी ने कार्यक्रम को अंत तक बांधे रखा।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका व शुभ लाभ समाचार पत्र की फीचर संपादिका सरिता सुराणा जी ने नव वर्ष की शुभ कामनाएं सब को देते हुए नव वर्ष पर अपनी कविता पाठन किया।
देश भर में हो रहे हालातों पर अपनी कविता "गणतंत्र उबल रहा है" से दर्शकों में जागरूकता लाने की भी कोशिश की। रीतिका रॉय ने आज के समाज के रिश्ते जो बस मन बहलाने के लिए होते है और अंत में घर वालों पर बंदूक रख कर वो तोड़ दिए जाते है इसपर अपनी कविता सुनाई।
श्रीया धपोला ने आज की मॉडर्न लाइफस्टाइल से उत्पन्न "डिप्रेशन" पर अपनी कहानी सुनाकर लोगों को इससे अवगत कराया। अलिशा अहमद ने अपनी कहानी सुनाई की कैसे वो एक प्रतिशत चार्ज के साथ पूरा दिन अपने फोन के साथ रहीं। पूजा बुयाकर ने अपनी कविता से लड़कियों की आपबीती सुनाई।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों के मंच से जुड़े खूबसूरत लम्हों को तस्वीरों में कैद करने का श्रेय अनंत शर्मा को जाता है। इसके अलावा हरीश सिंगला, मंजुला दूसी, ऐश्वर्यदा मिश्रा, सुमित शर्मा, नरेंद्र नागर, आर्या झा, रमाकांत, मोहनीश, जेलानी ने भी अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी। श्रीया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
19.01.2020

Comments

Popular posts from this blog

विश्व भाषा अकादमी की परिचर्चा गोष्ठी सम्पन्न

पूर्वोत्तर भारत में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध क्यों?

छंदबद्ध रचनाओं में मात्राभार की गणना