डॉ.मधु भारद्वाज के सम्मान में कादम्बिनी क्लब हैदराबाद द्वारा आयोजित विशेष गोष्ठी

हैदराबाद : कादम्बिनी क्लब हैदराबाद की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार एवं सहायक निदेशक राजभाषा राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ एवं अन्य माइक्रोबैक्टीरियल रोग संस्थान, आगरा की डॉ मधु भारद्वाज के सम्मान में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन होटल आईमैक्स इन में किया गया।
डॉ अहिल्या मिश्र ने गोष्ठी की अध्यक्षता की। सर्वप्रथम 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा का निर्वाह करते हुए मधु भारद्वाज का शाल और मोती माला से सम्मान किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

 डॉ मधु भारद्वाज का सम्मान करते हुए डॉ अहिल्या मिश्र व अन्य
डॉ मधु भारद्वाज का सम्मान करते हुए डॉ अहिल्या मिश्र व अन्य
तत्पश्चात् डॉ मधु भारद्वाज की हाल ही में प्रकाशित कृति 'जिओ तो कुछ ऐसे' का लोकार्पण क्लब संयोजिका डॉ अहिल्या मिश्र एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा किया गया। उन्होंने पुस्तक की प्रतियां सभी को भेंट स्वरुप प्रदान की। अतिथि कवयित्री ने अपने काव्य संग्रह में से चुनी हुई कविताओं का पाठ किया।
यह भी पढ़ें :

डॉ अहिल्या मिश्र अपनी पुस्तक डॉ मधु भारद्वाज को भेंट करते हुए
डॉ अहिल्या मिश्र अपनी पुस्तक डॉ मधु भारद्वाज को भेंट करते हुए
तत्पश्चात् गोष्ठी में उपस्थित ज्योति नारायण, सरिता सुराणा और सुरेश जैन ने विविध रसों से परिपूर्ण अपनी कविताओं का पाठ कर वातावरण को काव्यमय बना दिया। डॉ. अहिल्या मिश्र ने अध्यक्षीय काव्य पाठ किया। गोष्ठी में उपस्थित युवा संकल्प भारद्वाज ने जहां काव्य पाठ का आनन्द लिया, वहीं नागरिकता संशोधन विधेयक एवं अन्य समसामयिक विषयों पर अपने विचारों को सबके साथ साझा किया।
सभी ने उसके सुलझे हुए विचारों और अच्छे संस्कारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में गोष्ठी सम्पन्न हुई। ज्योति नारायण ने कार्यक्रम का संचालन किया और सरिता सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सुरेश जैन के भव्य आतिथ्य में प्रीतिभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
- सरिता सुराणा
वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका
20.12.2019

Comments

Popular posts from this blog

विश्व भाषा अकादमी की परिचर्चा गोष्ठी सम्पन्न

पूर्वोत्तर भारत में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध क्यों?

छंदबद्ध रचनाओं में मात्राभार की गणना