हिन्दी साहित्य के उत्थान में भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का योगदान' विषय पर परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी सम्पन्न

https://paramparaparivar.blogspot.com/2021/06/blog-post_29.html 'हिन्दी साहित्य के उत्थान में भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का योगदान' विषय पर परिचर्चा गोष्ठी सम्पन्न हैदराबाद। सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत द्वारा गत दिनों 14वीं परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया गया। संस्थापिका सरिता सुराणा ने मां शारदे का स्मरण करते हुए गोष्ठी में पधारे हुए सभी सम्मानित साहित्यकारों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। सर्वप्रथम उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करने हेतु अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि एवं साहित्यकार दम्पत्ति श्री राजेन्द्र निगम राज और इन्दु राज निगम को मंच पर आमंत्रित किया। तत्पश्चात् वरिष्ठ कवि एवं नाटककार सुहास भटनागर, प्रपत्र प्रस्तुतकर्ता सुनीता लुल्ला और रिमझिम झा को मंच पर आमंत्रित किया। ज्योति नारायण की स्वरचित सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। उसके बाद गत दिनों शहर के वरिष्ठ कवि नेहपाल सिंह जी वर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपने स्वागत भा...