सूत्रधार साहित्यिक संस्था और विश्व भाषा अकादमी की काव्य गोष्ठी सम्पन्न
सूत्रधार और विश्व भाषा अकादमी की पंचम काव्य गोष्ठी सम्पन्न September 29, 2020 • ✍️सरिता सुराणा • समाचार हैदराबाद। सूत्रधार साहित्यिक संस्था हैदराबाद और विश्व भाषा अकादमी की तेलंगाना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पंचम् काव्य गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन गूगल मीट ऐप के माध्यम से किया गया। आज यहां पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में संस्था की संस्थापिका सरिता सुराणा ने बताया कि इस काव्य गोष्ठी में जहां हैदराबाद के वरिष्ठ साहित्यकारों और नवोदित रचनाकारों ने भाग लिया, वहीं अन्य राज्यों के कवि-कवयित्रियां भी इसमें शामिल हुए। हैदराबाद के वरिष्ठ कवि आदरणीय भंवरलाल जी उपाध्याय ने इस काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता की, जो अपनी व्यंग्य रचनाओं के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। इस गोष्ठी में सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से प्रसिद्ध कवयित्री रूबी प्रसाद जी विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। वहीं वेदान्त दर्शन के ज्ञाता आदरणीय सुरेश जी चौधरी कोलकाता से और एडवोकेट अमृता श्रीवास्तव बैंगलुरु से शामिल हुए। हैदराबाद की वरिष्ठ कवयित्री ज्योति नारायण की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात् संस्थापिका ने सभ...